सोने दो मुझे
यादों के झूले हैं, झूलने दो मुझे, इन में तुम ही तुम हो, खेलने दो मुझे.. आशाओं कि लहरें हैं, उठने दो मुझे, इन में तुम्हारी ही प्यास हैं, बहने दो मुझे.. सपनों कि बस्ती हैं, रहने दो मुझे, इनमे तुम्हारा ही चेहरा हैं, देखने दो मुझे.. काश.. काश , यह जिन्दगी एक सपना होता, तो तुम मेरे साथ ही होते, बात मेरे बस में होती, आँखें न कभी मैंने खोली होती ..